अमृत का विष के साथ अन्योनाश्रय सम्बन्ध होता है. यही कारण है कि प्रचीन कथाओं में वर्णित समुद्र मंथन के बाद अमृत के साथ-साथ विष भी निकला था. कहा जाता है अमृत देवताओं ने हड़प लिया तो वहीं निकले विष को भगवान शंकर ने अपने गले में उतार बौरा गये और गली-गली भटकने लगे. मानवता का गीत गाते फिरने लगे …
संसदीय राजनीति में आम आदमी पार्टी ही देश का भविष्य है
