तानाशाहों को हमेशा लगता है कि कला जैसे उनके लिए काल बन कर आ रही है. इसलिये वे जब-तब कभी कलाकार पर तो कभी उसके काम पर हमला बोलते रहते हैं. पूरब से पश्चिम तक मामला एक सा ही है. तभी तो तीन सप्ताह पहले ऑस्कर से सम्मानित बेस्ट डॉक्यूमेंटरी ‘नो अदर लैंड’ के चार निर्देशकों में से एक हमदान …
‘नो अदर लैंड’, तब जाएं तो जाएं कहां ?
