उस रात, 1.20 पर शास्त्री सीने में दर्द और सांस में तकलीफ की शिकायत की. उनके निजी डॉक्टर इलाज करते हैं, पर 1.32 पर नब्ज थम जाती है. रूसी चिकित्सक भी आ जाते हैं, पर बेजान काया पर, हर कोशिश बेकार रही. पाकिस्तान ने उनके प्रधानमंत्री बनते ही, एक्टिविटी शुरू कर दी थी. पहले, कच्छ के रण पर हमला किया. …
लाल बहादुर शास्त्री…संघी जीतेजी तो उन्हें हर दिन ‘हाय हाय, मुर्दाबाद, गद्दार, देश बेच दिया’ कहता रहा
