कलियुग के धर्मराज, 36 बरस तक राज कर-कर के ऊब गए थे. चहुं ओर विकास हो चुका था. पांडूराष्ट्र भी बन चुका था लेकिन जनता आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोती थी, फिर भर भर के गालियां देती थी, और भर भर के वोट भी. कब तक झेलते, सो वानप्रस्थ का फैसला कर लिया. नियत तिथि और दिन के साथ …
कलियुग के धर्मराज की सदेह कुम्भीपाक यात्रा
