Home गेस्ट ब्लॉग किसान आन्दोलन : मुल्ले जाट और हिन्दु जाट किसानों की एकजुटता का रंग

किसान आन्दोलन : मुल्ले जाट और हिन्दु जाट किसानों की एकजुटता का रंग

1 second read
0
0
850

किसान आन्दोलन : मुल्ले जाट और हिन्दु जाट किसानों की एकजुटता का रंग

मूले जाट को हिन्दू जाट ने फिर से गले क्या लगाया, दोनों भाई अपनी किसानी की समस्याओं का निपटारा करने लुटियन चले आये और बस 56 इंची सरकार की दिल्ली खतरे में पड़ गयी. साहब लोगों की हवा निकल गयी.

जब मुला जाट, हिन्दू जाट आपस में साम्प्रदायिकता का नंगा खेल खेल रहे थे तो दिल्ली की सत्ता पाने के अभियान पर निकली गुजराती जोड़ी के लिए मुफीद थे. फायदे का सौदा थे. 2014 का प्रचार अभियान ही मेरठ की धरती पर दंगाई संगीत सोम को सम्मानित कर शुरू किया था साहब ने.

अभी कैराना के चुनाव में आचार संहिता के बावजूद 9 किलोमीटर के विकास का मॉडल झिलाने के बावजूद लोगों ने वहां भी गोरखपुर और फूलपुर जैसी पटकी दे, साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम करते हुए सबक सिखाया था. कैराना से वास्तविक पलायन करा दिया था.

विडम्बना देखिये कि अब जब दोनों भाई एक हो गए तो दक्षिणपंथी सरकार के किसी काम के न रहे.

बल्कि सरकार के लिए इतने खतरनाक हो गए कि विश्व के अजेंडा सेट करने की शेखी मारने वाले चौकीदार की राजधानी खतरे में पड़ गयी. साहब जी डर से थर थर कांपते हुए उन्हें रोकने के लिए लाठी, डंडा, वाटर कैनन, आंसू गैस और दो राज्यों की पुलिस को आक्रमण पर लगाना पड़ा.

अब बस किसान के खिलाफ फौज, मशीनगन और टैंक प्रयोग करना बाकी रह गये हैं.

लब्बोलुआब ये है कि आपस मे धार्मिक नफरत की लड़ाई लड़ता जाट किसान नेता जी के फायदे का सौदा और एकीकृत किसान उनके लिए हौवा !

अब किसान खुद तय करे कि बंटकर नेता जी का खिलौना बनना है या एक होकर नेता जी को अपने हौवा का झटका देना है !!

  • फरीदी अल हसन तनवीर

Read Also –

ब्राह्मणवाद को इस देश से समाप्त कर डालो !
आन्दोलन के बीच से निकलता जनगीत
देश की अर्थव्यवस्था और जनता
किसानों को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान करना चाहिए ?
किसान विरोधी है भाजपा और उसकी मोदी सरकार

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गंभीर विमर्श : विभागीय निर्णयों की आलोचना के कारण पाठक ने कुलपति का वेतन रोक दिया

बिहार के एक विश्वविद्यालय के कुलपति का वेतन शिक्षा विभाग ने इसलिए रोक दिया कि वे विभाग और …