Home गेस्ट ब्लॉग जो इतिहास को जानता है, वह भविष्य भी जानता है…

जो इतिहास को जानता है, वह भविष्य भी जानता है…

6 second read
0
0
260
जो इतिहास को जानता है, वह भविष्य भी जानता है...
जो इतिहास को जानता है, वह भविष्य भी जानता है…

इतिहास में मेरी रुचि बचपन से रही. पहला परिचय तो छठवीं-सातवीं की सामाजिक अध्ययन की किताबों से ही था. पर ये जल्द छूट गया क्योंकि औरो की तरह मैंने भी साइंस लिया. आगे चलकर बीए तो करना नहीं था मुझे लेकिन खुशकिस्मत था कि घर में कुछ और लोगों ने बीए किया. तो उनकी किताबें उपलब्ध थी, जिन्हें पढ़ा. फिर एक दौर आया जब एग्रीकल्चर से लेकर मैनेजमेंट तक की किताबें पढ़ने का शौक हुआ. उन कोर्स में चलने वाली किताबें बाकायदा खरीद लेता.

पर हिस्ट्री अकेले नहीं आती. उसके साथ पोलिटीकल साइंस जुड़ा है, सोशोलोजी जुड़ी है, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जुड़ा है, धर्म और दर्शन जुड़ा है. याद कीजिए. एक राजा के जन्म-युद्ध-विजय-उत्तराधिकार की कहानी के अलावे, आप यह भी तो पढ़ते हैं कि उसके राज्य में सामाजिक व्यवस्था कैसी थी. उसने कर किस प्रकार के लगाए थे. उसने मन्दिर बनवाये या विहार, उसके शिलालेख उसके किन धार्मिक विचारों को दिखाते हैं.

आप यह जानने लगते हैं कि किसी वंश, या सभ्यता की नींव कैसे रखी गयी. क्या नीतियां उसे शिखर तक ले गयी. किन गलतियों की वजह से पराभव हुआ. उठाव, और गिरावट के हर बार वही आधे दर्जन कारण मिलेंगे. वंश, काल, देश, नाम बदल जाएंगे. बार बार किस्सा वही मिलेगा.

तो मानव सभ्यता का चार हजार साल का इतिहास, नजर उठाकर देखिए. दर्शन का इतिहास, धर्म का इतिहास, राजवंशों का, तानाशाहों का, धनवानों का इतिहास, साधुओं का इतिहास, देशों का इतिहास, हिंदुस्तान का इतिहास, चीन का, मिस्र का… मंगोलों का, मुगलों का, फ्रांस का, हिटलर का, स्टालिन का…, आपको राजकाज के खेल समझ आते हैं.

और आपको समझ आता है कि तमाम पोलटिकल फिलॉसफी क्या रही. क्या है वामपन्थ. दक्षिणपंथ शब्द का मूल क्या है. नेशनलिज्म क्या था, कैपिटलिज्म क्या है, कम्युनिज्म क्या है, सोशलिज्म और फासिज्म क्या है ?? कॉन्स्टिट्यूशन क्या होता है. इन अलग-अलग तरह के सिस्टम की इन्हेरेंट डाइनेमिक्स क्या है लेकिन इनके भीतर पॉवर ग्रेब के एक समान बेसिक फंडे क्या हैं.

इसमें रिलीजन कैसे घुसा हुआ है. कैसे पुजारी, राजा, धनिक और प्रभुत्वशाली वर्ग अपने खेल खेलता है. वर्चस्व कायम रखता है. और आप पाएंगे कि ये सारे खेल वही हैं. वक्त की शिला पर, एक चेसबोर्ड सजा है. उसी चेसबोर्ड पर वही गोटियां सजी है. खिलाड़ी बदलते हैं, हर कदम पर चार सम्भावित चालें है.

इतिहास के झरोखे से आपने यह सेटिंग बीसियों बार देखी है. तो आप अच्छे से, तो अभी समझ जायेंगे की मौजूदा सेटिंग में चली जा रही, इस चाल के बाद की पांचवी, आठवी या बारहवीं चाल में क्या चला जायेगा.

सत्ता का खेल सदा से एक सा है. पर लोकतन्त्र में खूबी यह कि इस खेल में हम भी भागीदार बने हैं. एक चाल हम दर्शकों को भी मिलती है. तब हम चेसबोर्ड रिसेट कर देते हैं या नहीं करते हैं, ताकि हमें टैक्स कम देना पड़े.

जितना दे, उसके बदले राजा से ऐसी ऐसी सुविधाएं मिलें, कि हमें अपनी जेब का खर्च न करना पड़े. यानी, बच्चों की पढ़ाई, सस्ती चिकित्सा, सस्ता ट्रांसपोर्ट, रोजगार के अवसर, सड़क, बिजली, पानी, आजादी और डिग्निटी..

राजा मुझ पर हेकड़ी झाड़ने की हिम्मत न कर सके. मेरी जान न ले सके, जेल में न डाल सके, मेरा मुंह न बन्द करवा सके. और चेसबोर्ड रिसेट करने की मेरी पॉवर छीन न सके. जब तक उसकी चेस को पलट देने की ताकत हमारी मुट्ठी में है, तब तक हम गेम में हैं.

हमें गेम से हटाने को कई इमोशनल फंदे हैं- धर्म, नेशन, लैंगवेज, प्रजाति, गर्व…सब के सब फर्जी कॉन्सेप्ट. राजा ने, पुजारी ने, धनिकों ने, मुफ्त में हमसे अपनी पालकी ढोने के लिए इनका आविष्कार किया है. वह इन्हीं चालों का हर दौर में इस्तेमाल करते आये हैं. और इतिहासबोध से नावाकिफ कीड़े, इनके लिए, बन्धु बांधवों के साथ, मरने मारने के लिए रेडी रहते हैं.

यही सेम टू सेम खेल रामायण-महाभारत से लेकर अमृतकाल तक खेला गया है. देवता हों, दानव हों, दक्षिणपंथी हों, वामपन्थी हों, राजा हों, या राजनीतिक दलों के लीडर्स…, अपनी चेस खेल रहें हैं. आप भी अपने हिस्से का खेलिए. खिलाड़ी बनिये, मोहरा नहीं. और जब मोहरे की जगह खिलाड़ी बन जाएंगे, तो चेसबोर्ड से ऊपर उठ जाएंगे. वहां से अपना, और शत्रु का पूरा व्यूह दिखेगा. कब किसके साथ एलाई बनना है, किसकी कमर तोड़नी है, दिख जायेगा क्योंकि आपने इतिहास पढ़ा है.

किताबो के झरोखे से आपने यह सेटिंग बीसियों बार देखी है. अगर आप अच्छे से, खुले दिमाग से यह शतरंज देख चुके हैं…तो अभी समझ जायेंगे की मौजूदा सेटिंग में इस चाल के बाद की पांचवी, आठवी या बारहवीं चाल में खिलाड़ी कौन सी चाल चलेगा. जो इतिहास को जानता है, वह भविष्य भी जानता है…!

  • मनीष सिंह

Read Also –

प्राचीन भारत के आधुनिक प्रारंभिक भारतीय इतिहासकार
भारत का इतिहास पराजयों का इतिहास क्यों है ?
इतिहास लुगदी नहीं है !
बोल्शेविक क्रांति – समकालीन इतिहास में उसका महत्व
‘यूटोपिया’ : यानी इतिहास का नासूर…

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जब बीच चुनाव गरीबी का असामयिक देहांत हो गया

उस दिन सुबह अखबार उठाया तो उसमें 72 पाइंट में एक सनसनीखेज़ खबर थी कि ‘कल देर रात अचा…