आभा शुक्ला
भारत के बार-बार ऐतराज के बावजूद चीन भीतर घुसता आ रहा है. जब मनमोहन सिंह की कमजोर सरकार थी, तब कभी चीन की हिम्मत नहीं हुई ऐसा दुस्साहस करने की….! मोदी जी की वैश्विक सरकार में चीन ये कर रहा है….!
पर हमको क्या…! चीन चाहें पूरे भारतवर्ष का नाम बदल कर अखंड चीन रख दे, पर हमको मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखने पर ही तुला रहना है…, क्योंकि हमारा दुश्मन चीन नहीं हमारा दुश्मन मुगल काल है….!
ये जो मस्जिदों पर झंडे लहराते हैं…., जो पुस्तकालय जलाते हैं…., जो तलवारें लहराते हैं…, उनको क्यों नही भेजा जाता चीन सीमा पर….? सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान कर करके भेजिए इनको चीन की सीमा पर….! वहां इनकी सख्त जरूरत है…!
और ये खाकी निक्कर वाले भी कब तक आपस में लाठियां भांजते रहेंगे…., इन्हें भी भेजिए….!
Read Also –
‘The Last War’ : भारत 10 दिनों में चीन से युद्ध हार सकता है
चीन : स्वाभिमान, आत्मगौरव और संप्रभुता भारत इन तीनों को तेजी से खो रहा है
आधुनिक चीन को दुश्मन बताकर ‘विश्व गुरु’ क्या हासिल करना चाहता है ?
जब वाजपेयी ने तिब्बत चीन को गिफ्ट किया और हथियार ना प्रयोग करने वाले समझौते की नींव रखी
चीन के साथ पराजय का अनुभव
चीनी हमले से अन्तर्राष्ट्रीय मसखरा मोदी की बंधी घिग्गी
भारत चीन सीमा विवाद और 62 का ‘युद्ध’
अगर चीन ने आज भारत पर युद्ध की घोषणा की तो क्या होगा ?
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]