Home गेस्ट ब्लॉग भारत से लोकतंत्र नहीं ख़त्म होगा मोदी जी, आप ख़त्म हो जाएंगे

भारत से लोकतंत्र नहीं ख़त्म होगा मोदी जी, आप ख़त्म हो जाएंगे

17 second read
0
0
677

भारत से लोकतंत्र नहीं ख़त्म होगा मोदी जी, आप ख़त्म हो जाएंगे

कल से एक ख़बर आ रही है. मोदी के उड़ीसा दौरे के समय एक अधिकारी को इसलिए सस्पेंड कर दिया गया कि उसने मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली थी. शायद यह अधिकारी अपनी ड्युटि निभा रहा था, वर्ना प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को भेद कर तो कोई ऐसा कर ही नहीं सकता. शायद वह बस चुनाव आचार संहिता का पालन कर रहा था, जिसको मोदी अपने जूते तले रोज़ रौंदता है और चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चुपचाप देखता रहता है.

सांवैधानिक भारत का इन फासिस्टों के हाथों संपूर्ण विनाश के बाद जब नई जनक्रांति होगी तब आने वाली पीढ़ियां इनसे पूछेंगी कि जब आपको एक व्यक्ति जूतों तले रौंद रहा था, तब आप अंडरवीयर के रंग जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपना बहुमूल्य समय क्यों लुटा रहे थे.




ख़ैर, वो बाद की बात है, हो सकता है ऐसा हो या न भी हो क्योंकि ग़ुलामी की आदी आवाम के लिए स्वतंत्रता कोई मायने नहीं रखती, न व्यक्तिगत, न राष्ट्रीय. जो बात मैं कहना चाहता हूं वो अलग है. कल की घटना ने मुझे पंडित नेहरू के जीवन की एक घटना की याद दिला दी.

पंडित जी की आखि़री जनसभा बिहार के भैंसालोटन में हुई थी, जो कि चंपारन के क़रीब है. पंडित नेहरू के कारों का कांरवा गुज़र रहा था और रास्ते में एक रेलवे क्रॉसिंग था. उस जमाने में स्टीम इंजिन थी. जब तक नेहरू जी का कारवां क्रॉसिंग तक पहुंचा, तब तक कॉंट्रोल से गेट बंद करने का निर्देश आ गया थाए और गेट मैन ने गेट गिरा दिया. नेहरू जी के सुरक्षाकर्मी उतरे और गेट मैन को कहा कि ‘प्रधानमंत्री का क़ाफ़िला है, इंतज़ार नहीं कर सकते’. गेट मैन टस-से-मस नहीं हुआ और तब तक गेट नहीं खोला जब तक ट्रेन पार न हुई. बाद में नेहरू जी ने उस गेट मैन को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया.




ये वाक़या और कल का वाक़या दिखाता है कि एक ही पद पर बैठे दो अलग-अलग व्यक्ति के व्यवहार में कितना फ़र्क़ होता है, जबकि नेहरू एक विश्व नेता थे और आपको पूरी दुनिया एक हत्यारा और कुछेक पूंजीपतियों के निर्लज्ज दलाल से ज़्यादा कुछ नहीं समझती.

वैसे मोदी की एक बात सच है. नेहरू जी वाक़ई उनको काम करने नहीं देते क्योंकि जिन सांवैधानिक और अन्य संस्थाओं को नेहरू जी ने जीते-जी बनाया, वे आधुनिक भारत की पहचान हैं और उनकी बुनियाद को हिला पाना आपके द्वारा बैठाए गए कुछ टुच्चों के बस की बात नहीं है. आपके द्वारा पाठ्यक्रम से लोकतंत्र चैप्टर हटाने से भारत से लोकतंत्र नहीं ख़त्म होगा मोदी जी, आप ख़त्म हो जाएंगे.

  •  सुब्रतो चटर्जी




Read Also –

अज्ञानता के साथ जब ताकत मिल जाती है तो न्याय के लिए सबसे बड़ा खतरा खड़ा हो जाता है
मोदी द्वारा 5 साल में सरकारी खजाने की लूट का एक ब्यौरा
भारत में हर समस्‍या के लिए जवाहर लाल नेहरू जिम्‍मेदार हैं ?
आम लोगों को इन लुटेरों की असलियत बताना ही इस समय का सबसे बड़ा धर्म है
भारत का गौरवशाली इतिहास !?
भारतीय संविधान किसकी राह का कांंटा है ?




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]




Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

गंभीर विमर्श : विभागीय निर्णयों की आलोचना के कारण पाठक ने कुलपति का वेतन रोक दिया

बिहार के एक विश्वविद्यालय के कुलपति का वेतन शिक्षा विभाग ने इसलिए रोक दिया कि वे विभाग और …