Home गेस्ट ब्लॉग वीडियोकॉन घोटाला : इस देश का अब भगवान ही मालिक है …

वीडियोकॉन घोटाला : इस देश का अब भगवान ही मालिक है …

22 second read
0
0
1,060

वीडियोकॉन घोटाला : इस देश का अब भगवान ही मालिक है ...

अब भी लोगों की आंखें नहीं खुल रही है तो इस देश का अब भगवान ही मालिक है … ! अचानक पता चला कि वीडियोकॉन में बैंको का फंसा हुआ कर्ज कोई 10 या 15 हजार करोड़ नहीं है, बल्कि यह रकम 5 गुना से भी अधिक करीब 90 हजार करोड़ है. कल कंपनी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने वीडियोकॉन के विभिन्न वित्तीय संस्थानों के फंसे हुए कर्ज के आंकड़ों को सार्वजनिक कर दिया.

अब कोई इस बात का जवाब दे कि इतनी बड़ी रकम दांव पर लगी थी तो साढ़े चार सालों से यह आंकड़े जनता से क्यो छिपाए जा रहे थे… ? यदि वीडियोकॉन का ही मामला इतना बड़ा है तो जेट एयरवेज को भी तो दीवालिया घोषित होने से बचाया जा रहा है ? क्या यह मामला भी 50 से 60 हजार करोड़ का है ?

और भी सैकड़ो बड़ी कम्पनियां – जो नोटबन्दी के बाद बर्बाद होकर बन्द हो गयी है – उसकी जिम्मेदार कौन लेगा ?




न्यूज वेबसाइट ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियोकॉन के मालिक धूत ने साफ साफ अपने ऊपर चढ़े कर्ज के लिए मोदी की नोटबंदी को अहम वजह बताया था. उन्होंने कहा था कि नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद से टेलीविजन बनाने में काम आने वाले कैथोड-रे ट्यूब की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई. इससे कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा और अपना कारोबार बंद करना पड़ा.

कुछ लोग यह जरूर कहेंगे कि यह कर्ज तो कांग्रेस के टाइम दिया गया होगा ? तो वह लोग इस प्रश्न का जवाब जरूर दें कि मोदी सरकार के सूचना आयुक्त श्रीधर आचार्युलू ने जब कहा था कि बैंकों के फंसे हुए कर्ज पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का पत्र सार्वजनिक कर देना चाहिए, तो उन्होंने यह बात क्यों नही मानी ? यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट की डिफाल्टरों की पहचान सार्वजनिक करने बात को दबा दिया गया.

साफ है कि डिफाल्टरों द्वारा भारी चन्दा बीजेपी को दिया गया और इन्हीं पैसों से पूरे देश के हर शहरों में आलीशान भाजपा कार्यालय तैयार किये गए. वीडिओकोन में चल रहे घोटाले के व्हिसल ब्लोअर अरविंद गुप्ता ने 15 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र लिखा था. उस पत्र में जिक्र किया गया था कि वेणुगोपाल एन. धूत ने साल 2014 के दौरान भारतीय जनता पार्टी को चंदा दिया है.




सबसे बड़ी बात तो यह है कि विडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत के भाई राज कुमार धूत शिवसेना से राज्यसभा सांसद हैं. राज्यसभा में उनका तीसरा कार्यकाल चल रहा है.

अखबारों की औकात नहीं है कि छाती ठोक कर यह बात बड़ी बड़ी हेडलाइन में छाप सकें. भास्कर में आज वीडियोकॉन की यह खबर गायब है, टीवी की तो बात करना ही बेकार है.

2015-16 के दौरान भाजपा की सहयोगी शिवसेना को मिले कुल 86.84 करोड़ रूपए के चंदे में से अकेले वीडियोकॉन ने पार्टी को 85 करोड़ का चंदा दिया था. 2017-18 के दौरान वीडियोकॉन ने शिवसेना को 2.83 करोड़ का चंदा दिया.

वेणुगोपाल धूत से जब आईसीआईसीआई की चन्दा कोचर के बारे में एक टीवी इंटरव्यू सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं लोन मंजूर करने वाली समिति के सभी 12 सदस्यों को जानती हूं. बैंक के पूर्व चेयरमैन के वी कामत (समिति के प्रमुख) के साथ तो मैं अक्सर लंच करती रही हूं.

सुधांशु मिश्रा जो सीबीआई की बैंकिंग ऐंड सिक्योरिटीज फ्रॉड सेल के एसपी थे – उन्होंने ही आईसीआईसी-वीडियोकॉन मामले में 22 जनवरी, 2019 को चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, वीएन धूत और अन्य के खिलाफ एफआईआर पर दस्तखत किये थे. उनका तुरंत रांची ट्रांसफर कर दिया गया.




वित्तमंत्री अरुण जेटली जो अमेरिका में बिस्तर पर पड़े होकर इलाज करवा रहे थे, उसी वक्त एक ब्लॉग लिखा और सीबीआइ को ‘दुस्साहस’ से बचने और सिर्फ दोषियों पर ध्यान देने की सलाह दी थी.

सीबीआई का दुस्साहस यह था कि उसने इस मामले में पूछताछ के लिए बैंकिंग क्षेत्र के जाने-माने दिग्गज के वी कामत और अन्य लोगों से पूछताछ के लिए नामित किया था. आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ रहे के. वी. कामथ, धीरूभाई के जिगरी दोस्त थे और मुकेश अंबानी ओर अनिल अंबानी के बीच बंटवारे में मध्यस्थता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने और उनकी शिष्या चन्दा कोचर ने ही सारे कागजात अपनी देखभाल में तैयार करवाए थे.

मोदी सरकार ने के. वी. कामथ को ‘ब्रिक्स’ देशों द्वारा स्थापित किए जा रहे 50 अरब डॉलर के ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’ (एनडीबी ) का प्रमुख नियुक्त करवाया है.

90 हजार करोड़ की डिफाल्टर वीडियोकोन का मामला भारत के बैंकिंग इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दीवालिया मामला हो सकता है. वीडियोकॉन के इस बड़े खेल में ऐसे ऐसे लोग इन्वॉल्व हैं जिनके चेहरे से नकाब हटे तो जनता की आंखे फ़टी की फटी रह जाएगी. लेकिन मछलियां फंस जाती हैं और मगरमच्छ बच जाते हैं, जिन्हें बचपन में मोदी बगल में दबा कर अपने घर भी ले आते थे.

  •  गिरीश मालवीय




Read Also –

बीएसएनएल : मोदी अम्बानियों का चपरासी है, चौकीदार है
उड़ीसा : कॉरपोरेट लुट के लिए राज्य और वेदांता द्वारा नियामगीरी के आदिवासियों की हत्याएं और प्रताड़ना; जांच दल की रिपोर्ट
Jio : भारत के पूरे टेलीकॉम मार्केट को धराशायी करके एकल राज कायम करने की दीर्घकालीन नीति
चीन एक नयी सामाजिक-साम्राज्यवादी शक्ति है !
सोशल मीडिया ही आज की सच्ची मीडिया है



प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]




Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जब बीच चुनाव गरीबी का असामयिक देहांत हो गया

उस दिन सुबह अखबार उठाया तो उसमें 72 पाइंट में एक सनसनीखेज़ खबर थी कि ‘कल देर रात अचा…