Home गेस्ट ब्लॉग CAA-NPR-NRC क्यों खतरनाक है ?

CAA-NPR-NRC क्यों खतरनाक है ?

34 second read
0
0
502

सीएए-एनपीआर और एनआरसी की बर्बरता पर यह लेख मजदूर बिगुल ने अपने वेब पोर्टल पर फरवरी, 2020 के अंक में प्रकाशित किया है. इस लेख को तैयार करने के लिए ‘सिटिज़न्स फ़ॉर जस्टिस एंड पीस’ द्वारा प्रस्तुत सामग्री का उपयोग किया गया है. हम अपने पाठकों के लिए इस लेख का एक अंश यहां प्रस्तुत कर रहे हैं.

CAA-NPR-NRC क्यों खतरनाक है ?

नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 (सीएए) अपने आप में एक ग़लत क़ानून है, जो धर्म के आधार पर एक क़ौम के लोगों को नागरिकता देने से इंकार करता है. मगर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), जो देशव्यापी एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के लिए पहला क़दम है, के साथ मिलकर यह न केवल मुसलमानों के लिए, बल्कि अन्य सभी भारतीयों के लिए विनाशकारी साबित होगा. आइए देखते हैं, कैसे :

भारत की नागरिकता :

नागरिकता हमें कई अधिकार देती है. मतदान के अधिकार के अलावा, नागरिकों के पास समानता, भाषण की स्वतंत्रता, गैर-भेदभाव, इकट्ठा होने की स्वतंत्रता, धर्म की स्वतंत्रता आदि मौलिक अधिकार हैं, उन्हें भारत में स्थायी रूप से निवास करने का अधिकार है. अधिकांश राज्य कल्याणकारी योजनाएंं केवल नागरिकों के लिए हैं, जैसे, मनरेगा, एससी/एसटी/ओबीसी लोगों के लिए आरक्षण, राशन कार्ड आदि. भारत में विदेशी लोगों को केवल जीवन का अधिकार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार होता है.

भारतीय नागरिकता जन्म के द्वारा, प्राकृतीकरण द्वारा, पंजीकरण द्वारा और किसी नये क्षेत्र के भारत में शामिल होने के द्वारा हो सकती है. अधिकांश भारत में, जन्म से नागरिकता के लिए, किसी व्यक्ति का यहांं 1950-1987 के बीच जन्म होना चाहिए; 1987 के बाद, उसका भारत में जन्म होने के अलावा, माता-पिता में से एक को भारतीय नागरिक होना चाहिए; 2004 के बाद, उसके जन्म के अलावा, माता-पिता में से एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और दूसरे को अवैध प्रवासी नहीं होना चाहिए.  1985 में हुए असम समझौते के तहत 25 मार्च, 1971 से पहले असम में प्रवेश करने वाले विदेशियों को नागरिकता दी जानी थी.

एनपीआर-एनआरसी की प्रक्रिया में समस्याएंं :

असम में एनआरसी से बाहर होने वाले 19 लाख लोगों में से लगभग 70% महिलाएंं हैं. यह तथ्य बताता है कि अपनी नागरिकता साबित करने के लिए लोगों से काग़ज़ दिखाने के लिए कहने का तरीक़ा ही ग़लत है –एनआरसी अवैध आप्रवासियों के नाम पर केवल उन लोगों को पकड़ सकता है जिनके पास आवश्यक काग़ज़ात नहीं हैं. भारत में गांंवों से शहरों में आ कर जो भारी आबादी आकर बसती है, उसमें भी ज़्यादातर पुरुष पहले आते हैं और बाद में महिलाओं और बच्चों को शहर में लाने की कोशिश करते हैं. इसलिए यह बात असम्भव लगती है कि पुरुषों की तुलना में बहुत अधिक महिलाएंं अवैध प्रवासी हैं. इसका सीधा मतलब है कि जो महिलाएंं काग़ज़ नहीं दिखा पायीं उन्हें ‘बाहरी’ मान लिया गया. और अब सरकार पूरे भारत में इस विनाशकारी एनआरसी को लागू करने की योजना बना रही है !

एनपीआर प्रस्तावित एनआरसी का पहला चरण है. एनपीआर जनगणना के समान लगता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. एनपीआर नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता नियम, 2003 के अन्तर्गत आता है, जबकि जनगणना, जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत की जाती है.

एनपीआर की प्रक्रिया जिसके आधार पर एनआरसी किया जायेगा, इस प्रकार है :

  • एनपीआर के लिए, सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का, चाहे वह नागरिक हो या विदेशी, नाम और अन्य ब्यौरे फ़ॉर्म में दर्ज करेंगे.
  • फिर वे अपने कार्यालय में बैठकर, एकत्र की हुई सूचनाओं की जांंच-पड़ताल करेंगे और उनमें से कौन ‘संदिग्ध नागरिक’ हैं, यह तय करेंगे.
  • तब ऐसे ‘संदिग्ध नागरिकों’ से यह साबित करने के लिए दस्तावेज़ मांंगे जायेंगे कि वे असली नागरिक हैं.
  • उसके बाद निर्णय लिया जायेगा कि इनमें कौन से ‘संदिग्ध नागरिक’ भारतीय नागरिक होने के योग्य हैं.
  • भारतीय नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर (एन.आर.आई.सी.) तैयार किया जायेगा.
  • जिनका नाम इस सूची में होगा उन्हें राष्ट्रीय नागरिकता कार्ड दिया जायेगा.
  • यदि आपके पास कार्ड नहीं है, तो आप भारतीय नागरिक नहीं होंगे !

यह बेहद नौकरशाहाना और समय खाने वाली प्रक्रिया है :

  • सरकारी बाबुओं के हाथ में बहुत अधिक शक्ति होगी, जो भ्रष्ट, साम्प्रदायिक और जातिवादी हो सकते हैं.
  • कोई भी व्यक्ति आपके एनआरसी में शामिल किये जाने पर आपत्ति उठा सकता है. यह आपत्ति क्षुद्र व्यक्तिगत दुश्मनी, पेशे सम्बन्धी प्रतिद्वन्द्विता, आपकी मातृ-भाषा, जाति, धर्म आदि से भेद के कारण हो सकती है.
  • जनगणना के आंंकड़ों की गोपनीयता जनगणना क़ानून, 1948 के प्रावधानों के अन्तर्गत संरक्षित है. एनपीआर के तहत ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है. डेटा का सम्भावित दुरुपयोग एक गम्भीर चिन्ता का विषय है.

एनपीआर और एनआरसी से कौन लोग प्रभावित हो सकते हैं :

महिलाएंं सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं (असम एनआरसी से जो लोग बाहर कर दिये गये है उनमें 2/3 से अधिक महिलाएंं हैं). महिलाओं के पास अक्सर काग़ज़ात नहीं होते, या उनके काग़ज़ातों में विसंगति के कारण उन्हें समस्याएंं झेलनी पड़ती हैं, क्योंकि इसकी सम्भावना रहती है कि :

  • विवाह के बाद उनके नाम बदल जायें (कुछ समुदायों में स्त्रियांं अपना उपनाम ही नहीं, पहला नाम भी बदल देती हैं).
  • उन्हें स्कूल न भेजा गया हो.
  • विरासत में सम्पत्ति न मिली हो.
  • विवाह के बाद दूसरे गांंव/शहर चली गयी हों.

सभी समुदायों के ग़रीब और अशिक्षित लोग जिनके पास दस्तावेज़ नहीं होते :

  • एससी (लगभग 23 करोड़ भारतीय), एसटी (लगभग 12 करोड़ भारतीय), और ओबीसी (लगभग 55 करोड़ भारतीय), जो अक्सर ग़रीब होते हैं और हो सकता है कि उनके पास आवश्यक दस्तावेज़ न हों.
  • ख़ानाबदोश और आदिवासी, जो अक्सर सरकारी काग़ज़ातों से बाहर रखे जाते हैं.
  • 21 करोड़ भारतीय मुस्लिमों की भारी बहुतायत, जो ग़रीब हैं, हो सकता है कि उनमें से बहुतों के पास दस्तावेज़ न हो और उन्हें सीएए और एनआरसी के घातक संयोजन का सामना करना पड़े.
  • अनाथ और परित्यक्त बच्चे, जिनके पास अपने और अपने माता-पिता के लिए आवश्यक दस्तावेज़ न हों. यूनिसेफ़ के अनुसार भारत में ऐसे 3.1 करोड़ बच्चे हैं.
  • भारत की जनसंख्या के कम से कम 42 प्रतिशत (51.5 करोड़) लोगों के पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं है. इसमें वे बुज़ुर्ग आते हैं जो एक ऐसे दौर में पैदा हुए थे, जब जन्म पंजीकरण अक्सर नहीं होता था और वे लोग, जिनका जन्म घर पर या ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है जहांं अभी भी जन्म पंजीकरण नहीं होता.

प्रवासी मज़दूर

अनपढ़ लोग. भारत में आज भी 27 करोड़ से अधिक ऐसे लोग हैं जो पढ़ या लिख नहीं सकते हैं. यह अजीब है कि काग़ज़ का एक टुकड़ा उनकी तक़दीर का फै़सला कर सकता है.

बहुत से विकलांग लाेग. शारीरिक अशक्तताओं वाले व्यक्तियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों का कहना है कि विकलांगों में से कई को उनके परिवारों द्वारा छोड़ दिया जाता है. उनके पास दस्तावेज़ नहीं होते या इसकी काफ़ी सम्भावना होती है कि उनके आंखों की पुतली और अंंगूठे के निशान के मिलान में गड़बड़ी हो जाये. 2011 की जनगणना के अनुसार 2.1 करोड़ भारतीय विकलांग हैं, जिनमें 1.21 करोड़ निरक्षर हैं. हालांंकि विश्व बैंक के अनुसार भारत में विकलांगों की संख्या कहीं अधिक है, चार से आठ करोड़ के बीच.

वे लोग जिनके नाम अलग-अलग दस्तावेज़ों में अलग-अलग तरीक़े से लिखे हुए हैं. यह एक ऐसी ग़लती है जो भारत में बिल्कुल आम है (असम में, एक व्यक्ति को, जिसका नाम एक दस्तावेज़ में साखेन अली और दूसरे में साकेन अली दर्ज हो गया था, डिटेंशन कैम्प में 5 साल बिताने पड़े. सुचन्द्रा नाम की एक महिला को भी काफ़ी समय कैम्प में बिताना पड़ा क्योंकि उसका नाम अलग-अलग काग़जों में अलग ढंग से लिखा गया था.).

वे लोग जिनके दस्तावेज़ बाढ़, भूकम्प या आग जैसी आपदाओं के दौरान नष्ट हो गये हैं या लम्बे समय के दौरान गुम हो गये हैं. कुछ सरकारी कार्यालयों के रिकॉर्ड बाढ़ और आग में नष्ट हो गये हैं, या चूहे और दीमकों द्वारा खा लिये गये हैं, इसलिए यह सम्भव नहीं है कि सरकार से उनकी नकल प्रतियांं प्राप्त कर ली जायें.

सीएए को भेदभावपूर्ण क्यों माना जाता है ? :

सीएए पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान और बंगलादेश से आनेवाले उन अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता की पात्रता प्रदान करता है, जो हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई (यानी गै़र-मुस्लिम) हैं और जो भारत में 2015 से पहले आ चुके हैं.

सीएए तिब्बत, श्रीलंका और म्यांमार जैसे अन्य देशों के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों की और साथ ही पाकिस्तान में उत्पीड़न झेलनेवाले हज़ारा, अहमदिया, नास्तिकों और राजनीतिक विरोधियों की अनदेखी करता है.

यह क़ानून पहला ऐसा उदाहरण है जो धर्म को भारतीय नागरिकता की कसौटी के रूप में इस्तेमाल करता है. सीएए भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष सिद्धान्तों का उल्लंघन करता है और यह अनुच्छेद 13, 14, 15, 16 और 21 का भी उल्लंघन करता है, जो समानता के अधिकार, क़ानून के समक्ष समानता और भारतीय राज्य द्वारा गैर-भेदभावपूर्ण व्यवहार की गारण्टी देते हैं.

सीएए अवैध प्रवासियों से सम्बन्धित है. अवैध प्रवासियों को प्राकृतीकरण या पंजीकरण के माध्यम से नागरिकता उपलब्ध नहीं है. जिस मुसलमान को ‘अवैध प्रवासी’ घोषित कर दिया गया है, वह किसी भी तरह से भारत में नागरिकता नहीं पा सकता.

भारतीय मुसलमान सीएए और एनआरसी से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि देश भर में लागू एनआरसी में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए जिन मुसलमानों के पास आवश्यक दस्तावेज़ नहीं होंगे, उन्हें अवैध प्रवासी घोषित किया जा सकता है. नागरिकता प्राप्त करने के लिए वे सीएए का उस तरह उपयोग नहीं कर पायेंगे जैसाकि गै़र-मुस्लिम भारतीय झूठ बोलकर और यह दावा करके कर सकते हैं कि वे बंगलादेश, पाकिस्तान या अफ़गानिस्तान से आने वाले अवैध प्रवासी हैं.

सीएए द्वारा नागरिकता ले रहे गै़र-मुस्लिमों के लिए समस्याएंं :

एनआरसी सभी धर्मों के लोगों को प्रभावित करेगा. कई गै़र-मुस्लिम एनआरसी को लेकर चिन्तित नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि आवश्यक दस्तावेज़ न होने के कारण यदि उन्हें गै़र-नागरिक घोषित कर दिया जाता है तो वे झूठ बोलकर सीएए के माध्यम से नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं और यह कह सकते हैं कि वे बंगलादेश, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान से आये अवैध प्रवासी हैं. आरएसएस के लोग हिन्दुओं के बीच ऐसा प्रचार भी कर रहे हैं. मगर वे यह नहीं जानते कि धोखाधड़ी करके सीएए के ज़रिये नागरिकता पाना इतना आसान नहीं होगा. अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलकर सीएए के माध्यम से नागरिकता पाने का इन्तज़ाम कर भी लेता है, तो इसका अर्थ होगा जीवन भर के लिए असुरक्षा. ये कुछ समस्याएंं हैं जो उसके सामने आ सकती हैं :

एक मराठी मानुष या कोई मलयाली लड़की अथवा कोई तमिल व्यक्ति जिसके पास उपयुक्त दस्तावेज़ नहीं है, और जो बंगाली, उर्दू, पंजाबी या पश्तो नहीं बोल सकता, वह बंगलादेश/पाकिस्तान/अफ़गानिस्तान से होने का दावा कैसे कर सकता है ? कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएए क़ानून के तहत उन गै़र-मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिल पायेगी जो हिन्दी, मराठी, गुजराती या तमिल भाषी हैं.

यह मत भूलिए कि ये सारे फ़ैसले सरकारी कर्मचारियों के हाथों में होंगे. कुछ दिन पहले हरियाणा के अम्बाला शहर में दो लड़कियों का पासपोर्ट बनाने से कर्मचारियों ने इसलिए इंकार कर दिया था क्योंकि वे ‘चेहरे से नेपाली’ लग रही थी !

एससी/एसटी/ओबीसी लोगों के लिए आरक्षण से सम्बन्धित प्रश्न और चिन्ताएंं :

  • यदि सम्बन्धित व्यक्ति एनआरसी से बाहर है और उसे सीएए के ज़रिये नागरिकता लेनी हो तो एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण का क्या होगा ?
  • क्या इन 3 देशों के अवैध आप्रवासी होने का दावा करने वाले लोग आरक्षण के पात्र होंगे ?
  • इसका क्या प्रमाण है कि वे उसी जाति के हैं, जिसका होने का वे दावा करते हैं ?
  • कुछ बहुजन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सीएए-एनपीआर-एनआरसी खुले तौर पर मुस्लिम विरोधी है, लेकिन इसका छुपा एजेंडा है एससी/एसटी/ओबीसी के ग़रीब लोगों को आरक्षण से वंचित करना और उनकी ताक़त को ख़त्म कर देना.
  • अगर आप झूठ बोलते हैं और यह कहते हैं कि आप एक अवैध आप्रवासी हैं तो कल्पना करें कि आप कैसी नाज़ुक स्थिति में होंगे और आपको और आपके प्रियजनों को, जिसमें आपकी महिला रिश्तेदार भी शामिल हैं, किस तरह डरकर या दबकर रहना होगा.
  • यदि आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ नहीं हैं तो हो सकता है कि किसी सरकारी बाबू के हाथ में, जो भ्रष्ट हो, यह तय करने का अधिकार हो कि आप सीएए के माध्यम से नागरिकता के योग्य हैं या नहीं ?
  • करोड़ों लोग सफ़ेद झूठ कैसे बोल सकते हैं और कैसे कह सकते हैं कि वे दूसरे देश के हैं ? यदि वे झूठे साबित हो जाते हैं (जिसे करना आसान होगा), तो उनके साथ क्या होगा ?
  • यदि आप झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि आप एक गै़रक़ानूनी आप्रवासी हैं, तो जिस समय से आपने यहांं आकर बसने का दावा किया है उसके पहले का आपका सारा जीवन आधिकारिक तौर पर अमान्य हो सकता है. यानी आपको एक शरणार्थी के रूप में अपना जीवन फिर से शुरू करना पड़ेगा.
  • आप भारत आकर रहने का जो समय बताते हैं उससे पहले की आपकी सारी ज़मीन, सम्पत्ति, शैक्षणिक योग्यताओं का क्या होगा ?
  • कोई व्यक्ति भारत आकर रहने का जो समय बताता है उससे पहले हुई शादियों का क्या होगा ? क्या इन विवाहों को रद्द कर दिया जायेगा ? क्या ऐसे विवाहों से जन्मे बच्चों को नाजायज़ माना जायेगा ? इसका दुरुपयोग रोकने के लिए कौन से उपाय किये गये हैं ?
  • पैतृक सम्पत्ति केवल वंशजों को ही दी जा सकती है. यदि आपको एक आप्रवासी होने का दावा करना पड़े तो क्या आप अपनी पैतृक सम्पत्ति से हाथ धो बैठेंगे ?
  • यदि आप कहते हैं कि आप किसी अन्य देश से आये प्रवासी हैं तो बीमा, उत्तराधिकार में मिलने वाली सम्पत्ति, अनुकम्पा के आधार पर नौकरी पाने, यहांं तक कि अपने माता-पिता द्वारा किराये पर ली गयी जगह पर रहने के उन अधिकारों का क्या होगा, जो आपके परिवार के सदस्यों से जुड़े होने पर ही मिलते हैं ?
  • अगर आपका बच्चा कहता है कि वह किसी अन्य देश से भारत आया या आयी है, तो अपने बुढ़ापे के दिनों में आप उसके द्वारा अपनी देखभाल किये जाने के किसी भी क़ानूनी अधिकार का दावा कैसे कर सकते हैं ?
  • कोई व्यक्ति किसी देश से आकर रहने का जो समय बताता है उससे पहले उसके द्वारा किये गये बलात्कार, हत्या या गबन जैसे अपराधों का क्या होगा ? यदि सरकार क़ानूनी रूप से यह स्वीकार करती है कि अपराध होने के समय अभियुक्त इस देश में नहीं था या थी, तो उस पर मुक़दमा कैसे चलाया जा सकता है ?
  • अगर बड़े पैमाने पर राज्य की स्वीकृति से इस तरह की बेईमानी होगी, तो देश में क़ानून का कितना सम्मान बना रहेगा ?
  • क्या होगा यदि एनआरसी पूरा होने के बाद में आयी कोई सरकार सीएए को वापस ले लेती है ? तब आपकी नागरिकता और आपके जीवन की क्या हैसियत होगी ?
  • क्या होगा अगर राज्य सरकार, भ्रष्टाचार, क्षुद्र दुश्मनी या महज़ कर्तव्यनिष्ठा के कारण पुलिस या अन्य अधिकारी आपके अवैध आप्रवासी के दावे की जांंच करने का निर्णय करते हैं ?
  • क्या आपके स्वाभिमान के लिए यह उचित होगा कि आप झूठ बोलें और यह कहें कि आप किसी दूसरे देश से आये अवैध आप्रवासी हैं ? क्या यह आपके लिए उचित होगा कि आप अपने माता-पिता की सन्तान होने से इन्कार कर दें ?

देश को इस भयावह टूट-बिखराव और आत्मघाती स्थिति में क्यों डाला जाये ?

पूरे देश में लागू होने वाले एनआरसी का वित्तीय ख़र्च :

  • असम एनआरसी के 10 साल की अवधि में 1200 करोड़ रुपये ख़र्च हुए और 3 करोड़ की आबादी के लिए लगभग 52,000 लोग तैनात किये गये. अगर हम इन आंंकड़ों को राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ा दें तो 134 करोड़ लोगों के लिए देशव्यापी एनआरसी करवाने में केवल सरकार को 55,000 करोड़ रुपये से अधिक ख़र्च करना पड़ सकता है. (तुलना के लिए जान लीजिए कि भारत सरकार हर साल लगभग 65,000 करोड़ रुपये स्वास्थ्य पर और 95,000 करोड़ रुपये शिक्षा पर ख़र्च करती है.)
  • भारत की वर्तमान जनसंख्या लगभग 134 करोड़ है. यदि उनमें से 1% (1.34 करोड़) को भी अवैध आप्रवासी घोषित किया जाता है, तो उनके लिए डिटेंशन शिविर बनाने में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का ख़र्च आयेगा. हालांंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 10 करोड़ नागरिकता साबित नहीं कर पायेंगे !
  • इन डिटेंशन शिविरों के रखरखाव में, कै़द किये गये उन सभी लोगों को शिविरों में रखने और उनके खाने-पीने का प्रबन्ध करने में, जो अपनी रोज़ी-रोटी कमा लेते थे और ख़ुद ही अपना घर-परिवार चला लेते थे, सरकार को हर साल हज़ारों करोड़ रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे.
  • प्रत्येक भारतीय को इसके लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्सों के रूप में भुगतान करना होगा (देश का हर व्यक्ति टैक्स भरता है, माचिस की डिब्बी से लेकर फ़ोन रिचार्ज कराने तक पर टैक्स लगता है).
  • सरकारी अधिकारियों, अदालतों और उन लोगों को जिन्हें अपना और अपने प्रियजनों का बचाव करना है, अपना समय सरकारी दफ़्तरों और अदालतों के चक्कर लगाने और लाइनों में खड़े होने में ख़र्च करना पड़ेगा. अर्थव्यवस्था की हालत और बदहाल हो जायेगी.
  • सरकारी ख़र्च के अलावा आम लोगों को अपने बचाव में भारी ख़र्च करना होगा. 3.2 करोड़ लोगों की आबादी वाले असम में, अनुमान है कि अब तक लोगों की 11,000 करोड़ रुपये तक की राशि ख़र्च हो चुकी है और उम्मीद है कि अभी यह बहुत अधिक बढ़ेगी क्योंकि एनआरसी से बाहर हो गये 19 लाख लोगों को अपने बचाव के लिए विदेशियों के न्यायाधिकरणों और अदालतों में ख़र्च करना पड़ेगा. अनुमान है कि राष्ट्रीय स्तर पर बढ़कर यह राशि 5 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो जायेगी.
  • यह नामुमकिन है कि इतने करोड़ों लोग, जिन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, दब्बूपन के साथ यह मान लें कि उनकी नागरिकता और उनके अधिकार छीन लिये जायें और सब कुछ हमेशा की तरह चलता रहे.
  • भारत पर अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिबन्ध लगाये जा सकते हैं.
  • अर्थव्यवस्था पूरी तरह धराशायी हो सकती है.

सीएए-एनपीआर-एनआरसी लागू करने के सम्भावित दुष्प्रभाव

  • करोड़ों लोगों की ज़ि‍न्‍दगी नर्क हो जायेगी. पूरे समाज में दुख और कड़वाहट फैलेगी.
  • सरकार के हाथों में – शीर्ष सत्ता से लेकर मामूली सरकारी बाबुओं और पुलिस के सिपाही तक के हाथों में – अत्यधिक शक्ति केन्द्रित हो जायेगी.
  • करोड़ों लोग सिर्फ़ इसलिए गै़र-नागरिक घोषित हो सकते हैं, क्योंकि उनके पास आवश्यक काग़ज़ नहीं होंगे. उन्हें डिटेंशन शिविरों में बन्द किया जा सकता है या भारत में उन्हें ऐसे गै़र-नागरिकों के रूप में रहने की अनुमति दी जा सकती है, जो सभी मौलिक अधिकारों से वंचित होंगे. उन्हें वोट देने का, राशन पाने, मनरेगा का लाभ उठाने आदि का अधिकार नहीं होगा. वे गैस कनेक्शन, फ़ोन कनेक्शन नहीं ले पायेंगे, किसी सरकारी योजना का उनको लाभ नहीं मिलेगा, बैंक में खाता नहीं खुलेगा. वे पूरी तरह सरकारी एजेंसियों के रहमोकरम पर होंगे और उनकी ज़िन्दगी हमेशा डर के साये में गुज़रेगी. ऐसे में वे जीने के लिए कुछ भी करने को मजबूर हो जायेंगे और कौड़ियों के मोल पर उनसे मनमाना काम कराया जा सकेगा. अम्बानी-अडानी, टाटा-बिड़ला जैसे पूंंजीपतियों को डिटेंशन सेंटरों में ग़ुलाम मज़दूर मुहैया कराये जायेंगे जिनमें हिन्दुओं और मुसलमानों दोनों को ही खटना और मरना होगा.
  • जब भारी ग़रीब आबादी मताधिकार से वंचित हो जायेगी तो सरकारें ग़रीबों के हितों की और भी चिन्ता नहीं करेंगी.
  • भारत उन देशों में से है जहांं आर्थिक असमानता की दर दुनिया में सबसे अधिक है. यहांं सबसे ऊपर के 9 खरबपतियों की सम्पत्ति नीचे की 50% आबादी की कुल सम्पत्ति के बराबर है. एनआरसी प्रक्रिया ग़रीबों को बुरी तरह प्रभावित करेगी, और यह असमानता पहले से भी ज़्यादा बढ़ जायेगी.
  • अदालतों पर काम का अभी भी बहुत अधिक बोझ है. एनआरसी लागू होने के बाद उनमें मुक़दमों की बाढ़ आ जायेगी क्योंकि जिन करोड़ों लोगों को अर्द्ध-न्यायिक विदेशी ट्रिब्यूनलों द्वारा अवैध प्रवासी माना जायेगा, वे उच्च न्यायालयों में मुक़दमा दायर कर सकेंगे, यहांं तक कि सुप्रीम कोर्ट में भी अपील कर सकेंगे.
  • अपराध में वृद्धि होगी और क़ानून का राज और भी कमज़ोर होगा.

जैसाकि हिटलर के समय के जर्मन कवि की इस प्रसिद्ध कविता में कहा गया है, जब आप दूसरे समुदायों पर अत्याचार के प्रति उदासीन रहते हैं, तो जब आप पर अत्याचार होगा, तब आपको भी सहारा नहीं मिल पायेगा.

‘पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आये
और मैं कुछ नहीं बोला
क्योंकि मैं कम्युनिस्ट नहीं था.
फिर वे यूनियन वालों के लिए आये
और मैं कुछ नहीं बोला
क्योंकि मैं यूनियन में नहीं था.
फिर वे यहूदियों के लिए आये
और मैं कुछ नहीं बोला
क्योंकि मैं यहूदी नहीं था.
फिर वे मेरे लिए आये,
और तब कोई नहीं बचा था
जो मेरे लिए बोलता.’

कई जाने-माने लोगों ने इन क़ानूनों की तुलना 1935 में हिटलर के शासन में जर्मनी में पारित न्यूरेमबर्ग क़ानूनों से की है, जिनके तहत यहूदियों से उनकी नागरिकता छीन ली थी. उन्होंने आगाह किया है कि सीएए-एनपीआर-एनआरसी उसी तरह के ‘होलोकॉस्ट’ यानी जनसंहार को जन्म दे सकता है, जिसमें यहूदियों को बदनाम और अलग-थलग किया गया, उनकी नागरिकता छीन ली गयी, उन्हें यातना शिविरों में ले जाया गया और अन्त में उन्हें गैस चैम्बरों में मार दिया गया. जर्मनी में नाज़ियों द्वारा 60 लाख यहूदियों की सुनियोजित ढंग से हत्या कर दी गयी थी.

जब नाज़ी यहूदियों के ख़िलाफ़ सामूहिक हत्याकाण्ड रच रहे थे तो आरएसएस के तत्कालीन प्रमुख गोलवलकर इसे ‘नस्लीय गौरव’ का सर्वोच्च रूप बता रहे थे. उन्होंने यहूदियों से ‘देश को शुद्ध करने’ के लिए नाज़ी जर्मनी की प्रशंसा की थी. उन्होंने हिटलर की नस्लवादी नीतियों – न्यूरेम्बर्ग क़ानूनों – के लिए कहा कि “यह हमारे सीखने और लाभ उठाने के लिए एक अच्छा सबक़” है. गोलवलकर ने कहा है कि कोई भी भारतीय जो हिन्दू नहीं है, वह ‘देशद्रोही’ है और भारत में गै़र हिन्दू होना ‘देशद्रोह’ है. मोदी गोलवलकर को अपना ‘पूजनीय गुरू’ कहते हैं.

अगर ये विनाशकारी क़ानून लागू हुए तो –

  • गृहयुद्ध की सम्भावना हो सकती है. करोड़ों लोग चुपचाप अपने साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
  • पूरी दुनिया में भारत अलग-थलग पड़ जायेगा.
  • पूरी दुनिया में अनिवासी भारतीयों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
  • पड़ोसी देशों में रहने वाले हिन्दुओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
  • समाज में शत्रुता, दुख और दुर्भावना फैलेगी.

Read Also –

CAA रद्द करने के 30 कारण
NRC-CAA : ब्राह्मण विदेशी हैं ?
CAA-NRC का असली उद्देश्य है लोगों का मताधिकार छीनना
NRC – CAA : बात हिंदू मुसलमान की है ही नहीं
102 करोड़ लोग बाहर होंगे CAA-NRC के कारण
CAA और NRC देश के हर धर्म के गरीबों के विरुद्ध है
मोदी-शाह चाहता है कि इस देश में नागरिक नहीं, सिर्फ उसके वोटर रहें
जल्द ही हिटलर की तरह ‘अन्तिम समाधान’ और ‘इवैक्युएशन’ का कॉल दिया जाएगा

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

‘किसी की ट्रेजडी किसी की कॉमेडी बन जाती है’ – चार्ली चैपलिन

एक बार आठ-दस साल का चार्ली चैप्लिन लंदन की दुपहरी में घर के बाहर खड़ा था. बस यूं ही गली की…