Home गेस्ट ब्लॉग 2014 का चायवाला 2019 में चौकीदार हुआ !

2014 का चायवाला 2019 में चौकीदार हुआ !

30 second read
0
0
1,024

2014 का चायवाला 2019 में चौकीदार हुआ !

Ravish Kumarरविश कुमार
अगर आप मतदाता हैं तो आपको किसी के भी स्लोगन से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है. आपको देखना चाहिए कि मुद्दा क्या है. आने वाले दिनों में सरकारी नौकरियां कांट्रेक्ट पर होंगी, जहां आप आधे से कम वेतन पर काम करेंगे, कोई सुविधा नहीं मिलेगी, कॉलेज में मास्टर होंगे या नहीं, इन सब पर सोचिए वर्ना स्लोगन लिखने वालों का क्या. वो अपनी कैच लाइन आपको कैच कराकर, बड़ी लाइन से मुंबई चले जाएंगे.

चुनाव शुरू हो चुका है. अभी तक कैच लाइन का पता नहीं है. बल्कि कैच लाइन वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. हो सकता है अभी आगे के लिए बचा कर रखा हो, मगर जो आ रहा है उसमें मजा नहीं आ रहा है. 2014 का चुनाव याद कीजिए. ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ कैंपेन चल पड़ा था. इस कैंपेन की चुनाव के दौरान धुलाई नहीं हो सकी. उस स्लोगन के बहाने जो लिखा गया, जो गाया गया मतदाता के बड़े वर्ग का वो गीत बनता चला गया. कायदे से स्लोगन तो यही हो सकता था कि अच्छे दिन आ गए हैं, अब आगे बहुते अच्छे दिन आने वाले हैं. विपक्ष ने भी अच्छे दिन कहां है, पूछ-पूछ कर पुराना कर दिया है और सत्ता पक्ष भी इससे बोर हो गया होगा. तभी तो पहले ‘मोदी है तो मुमकिन है’ लॉन्च हुआ. अगर वो जुबान पर चढ़ा होता तो ‘हां मैं भी चौकीदार हूं’ लॉन्च नहीं होता.

इस चुनाव में विपक्ष को बिखरा हुआ दिखाया जा रहा है मगर बीजेपी का सबसे बड़ा कैंपेन लांच हुआ उस पर राहुल गांधी के आरोप की छाप है. राहुल गांधी ने ही राफेल मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि ‘चौकीदार चोर है.’ इस स्लोगन का संदर्भ राफेल और अनिल अंबानी हैं. क्या इसके जवाब में सब खुद को अंबानी का चौकीदार घोषित कर रहे हैं ? अंबानी भी घबरा जाएंगे, वैसे ही दिवालियापन से गुजर रहे हैं. इतने सारे चौकीदार आ गए और न्यूनमत मजदूरी मांगने लग जाएं तो मुश्किल हो जाएगा. एक क्वेश्चन और है. पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री कह चुके थे कि वे दिल्ली में चैकीदार हैं. पांच साल में वे चाहते तो चौकीदार के लिए क्या नहीं कर सकते थे. अगर पांच साल में चौकीदार थानेदार नहीं हुआ तो मतलब यही है कि सिस्टम रूका हुआ है. इस चुनाव में स्लोग सूबेदार हो सकता था या हवलदार हो सकता था. मेरी राय में कैच लाइन जिसने लिखी है उसकी पेमेंट रोक देनी चाहिए.




इससे तो अच्छा था कि अच्छे दिन आ गए. अच्छे में क्या बुराई है, समझ नहीं आ रहा है. ‘दार’ एक प्रत्यय है. नए शब्द बनाने के काम आते हैं. दुकान से दुकानदार हुआ. ईमानदार से ईमानदार हुए, बल्कि प्रधानमंत्री ने खुद को ईमानदार क्यों नहीं कहा चौकीदार की जगह, वही बता सकते हैं. माल से मालदार किसी ने नहीं कहा, जबकि यह भारत के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव है. किरायेदार तो छोड़ी वो इस बहस में ही नहीं है. कुछ और शब्द है जो स्लोगन लिखने वाले किसी भी राजनीतिक दल को ठग कर पैसा कमा सकते हैं, बदले में राजनीतिक दल जनता को ठग कर उसके बाद कमा लेंगे. जमींदार, जोतदार, बेलदार, सूबेदार, सेवादार, फोतेदार, नम्बरदार, तहसीलदार, हवलदार, दफादार, अमलदार. थानेदार बुरा न मानें. पुलिस चौकी उपेक्षा का शिकार रही है. पहले उसकी बारी आएगी फिर थाने के थानेदार की और अंत में वफादार तो हैं ही. नारों की फैंन्सी ड्रेस पार्टी में कब कौन क्या बनकर चला आए बस यही ध्यान रखना है कि यह चुनाव है, फैंसी ड्रेस पार्टी नहीं है. बहुत घुटन हो तो एक हवादार शब्द भी है. कमरा हवादार होना चाहिए.

ब्रांड की एक मजबूरी होती है. उसके पैकेट का रंग बदलना होता है. स्लोगन भी बदलना होता है. टूथपेस्ट वही होता है मगर हर दो साल बाद नया जोड़ना जरूरी हो जाता है. वैसे मैं भी चौकीदार वाला कैंपेन चल ही गया, क्योंकि इसमें विरोधी और समर्थक दोनों शामिल हो गए आमने-सामने हो गए. इसकी चर्चा हो गई. मोदी हैं तो मुमकिन फीका पड़ गया इसके सामने.




प्रधानमंत्री ने जैसे ही कहा कि मैं चौकीदार हूं. अपने ट्विटर हैंडल के नाम के आगे चौकीदार जोड़ दिया. जवाब में राहुल गांधी ने उन भागे हुए लोगों के साथ पीएम का फोटो लगाकर ट्वीट कर दिया कि इन लोगों के चौकीदार हैं. फिर क्या था ट्विटर पर खलिहर लोगों का मैच शुरू हो गया.

इसी बीच एम. जे. अकबर चौकीदार बनकर लॉन्च हो गए. रेणुका सहाने ने ट्वीट कर दिया कि लो जी, अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं हैं. बस कैंपेन डिबेट में शामिल प्रो एंड एंटी दोनों अकबर के पीछे चल पड़े. प्रिंट ने खबर छापी की अकबर ने चौकीदार हटा लिया, मगर हमने जब चेक किया तो अकबर चौकीदार ही थे. खोज होने लगी कि किस मंत्री ने खुद को चौकीदार कहा है. जैसे वल्र्ड कप और आईपीएल के समय टीम की जर्सी फैन को बेच दी जाती है, वैसे ही पोलिटिक्स में स्लोगन अपने समर्थकों को बेच दिया जाता है.

पिछले चुनाव में मोदी मास्क बिका था. उस चुनाव में मास्क पहनने वालों को इस चुनाव में चौकीदार बना दिया गया है. खैर चुनावों में ये सब चलता है. अगर आप मतदाता हैं तो आपको किसी के भी स्लोगन से प्रभावित होने की जरूरत नहीं है. आपको देखना चाहिए कि मुद्दा क्या है. आने वाले दिनों में सरकारी नौकरियां कांट्रेक्ट पर होंगी, जहां आप आधे से कम वेतन पर काम करेंगे, कोई सुविधा नहीं मिलेगी, कॉलेज में मास्टर होंगे या नहीं, इन सब पर सोचिए वर्ना स्लोगन लिखने वालों का क्या. वो अपनी कैच लाइन आपको कैच कराकर, बड़ी लाइन से मुंबई चले जाएंगे. बहुत दिनों से आपने चौकीदार को नहीं देखा होगा. हमारे सहयोगी अनवर ने मुरादाबाद से एक चौकीदार का हाल भेजा है.




जब आप चौकीदार की हालत देखेंगे तो फिर मजाक नहीं करेंगे. न ही इनका चुनावी इस्तमाल करेंगे. जब शहर बड़े हो रहे थे तब सुरक्षा की जरूरतें भी बढ़ रही थी. इससे एक बाजार बना और गांवों के लाखों लोग रंग-बिरंगी बर्दी में सिपाही बनाकर हाई-फाई सोसायटी और कालोनियों के गेट के बाहर खड़े कर दिए गए. 12-12 घंटे की ड्यूटी, कम वेतन और बैठने से लेकर पेशाब करने की सुविधा तक नहीं. फिर भी अपनी वर्दी के रंग को देखकर आधे सिपाही, आधे सैनिक के अहसास से जीते रहे. सिक्योरिटी गार्ड कहते हैं. चौकीदार नहीं. हमारे सहयोगी सुशील महापात्रा ने कुछ गार्ड से बात की. हम चेहरा और पहचान नहीं दिखाना चाहते. मगर जो हाल है वो सुन लें फिर आप अपने लिए नहीं, किसी स्लोगन राइटर के कैंपेन के लिए नहीं, इन चौकीदारों के लिए चौकीदार बनिए. मजाक-मजाक में आप लाखों लोगों का भला कर देंगे.

सरकार ने जो न्यूनतम मजदूरी तय की है, उसके हिसाब से भी इन चौकीदार को वेतन नहीं मिलता है. दिल्ली में जो न्यूनतम मजदूरी है उसके हिसाब से इन्हें 14000 रुपया मिलना चाहिए, लेकिन इन्हें दस हजार मिलता है. इनकी मांग है कि 600 रुपये प्रति दिन मिले. यानी 18,000 रुपये मासिक सैलरी हो, बल्कि यही अच्छा मौका है. इस चुनाव में लाखों चौकीदार अगर 18000 की सैलरी के लिए सड़क पर उतर आएं तो एक मुद्दा तो बन ही जाएगा. असली चौकीदार 10 रुपये को तरसे और करोड़पति लोग चौकीदार बनकर घूमे, यह चुनाव है, फैन्सी ड्रेस पार्टी नहीं है. सिर्फ सरकार ही नहीं, आप सभी अपनी अपनी सोसायटी में गार्ड की हालत का पता कीजिए. एक और गार्ड की व्यथा सुनिए. ये 8 साल से चौकीदार कर रहे हैं.




चौकीदार का इस नारे के बहाने प्रधानमंत्री से पूछना, इस नारे का मजाक उड़ाने वालों से कहीं ज्यादा बेहतर है. ऐसा तो है नहीं कि सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले प्रधानमंत्री के समर्थक नहीं होंगे. कम से कम से वही लोग इनकी सैलरी 18000 कर दें और महीने में चार छुट्टी कर दें तो कमाल हो जाए. वो अपना बही-खाता पब्लिक में ट्वीट कर दें, पर याद रहें कि हम जानते हैं कि उनसे दस्तखत 15000 पर कराया जाता है और सैलरी दी जाती है 10,000. ऐसे लोगों को ट्वीट करना चाहिए कि मैं भी चौकीदार, मेरी एजेंसी चौकीदार की, और मेरी एजेंसी में सैलरी 18000 की. सुशील कुमार महापात्रा लोगों से पूछ रहे थे कि मुद्दे कैसे बने.

तो आपने देखा कि ट्विटर और फेसबुक पर किसी भी मुद्दे को कैसे खत्म किया जाता है. लाखों की संख्या में असली चौकीदार को आपकी नजर से गायब कर दिया गया. उनकी जगह पर खाते-पीते लोग चौकीदार बनकर ट्वीट कर रहे हैं. अब ये नारा ऐसा है कि भैंस भी चोरी होगी तो प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडर पर टैग कर देंगे. भैंस की फोटो भी और कहेंगे कि हमरी भैंसिया का पता बताइए. थाने से पहले चौकी होती है. चौकी से होता है चौकीदार और भी मतलब होते होंगे. हमने राष्ट्रीय अपराध शाखा ब्यूरो का रिकॉर्ड देखा. 2014 से 2016 के बीच भारत में चोरी के मामले की संख्या बढ़ती जा रही है.

2016 के साल में देश भर में चोरी के 4, 94, 404 मामले दर्ज हुए थे. 2015 में चोरी के 4, 67, 833 मामले दर्ज हुए थे. 2014 में 4, 40,915 मामले दर्ज हुए. प्रधानमंत्री को चौकीदार बनने की जरूरत नहीं है. अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में जिक्र था कि भारत के 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में साढ़े चार लाख सिपाही के पद खाली थे. तब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि भर्ती करने का क्या तरीका होगा, बताइये. मगर वैकेंसी भरी नहीं गई. 2018 में इकोनाॅमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार भारत में कुल 5 लाख पोस्ट खाली हैं सिपाही हैं. सबसे अधिक यूपी में 1 लाख 80 हजार पद खाली हैं. यूपी में कुल फोर्स का आधा पद खाली हैं. सोचिए अगर 5 लाख सिपाही भर्ती हुए होते तो आज पांच लाख लोग कह रहे होते कि प्रधानमंत्री जी हम हैं न चौकीदार. आपको चौकीदार होने की जरूरत नहीं है. मगर ट्विटर वालों ने आराम से सिपाहियों की भरती के सवाल को गायब कर दिया.




नारों और स्लोगन के सहारे इसी तरह मुद्दों की हत्या होती है और रोजगार की आस में, सिपाही बनने की आस में एक नौजवान का उम्र बीत जाता है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब का आज तक पता नहीं चला. जब ट्विटर पर चौकीदार का हल्ला हुआ तो उनकी मां फातिमा नफीस की तरफ से ट्वीट आया कि ‘अगर आप चौकीदार हैं तो मुझे बताइये, मेरा बेटा नजीब कहां है. आपने एबीवीपी के गुंडों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया. क्यों तीन-तीन एजेंसियां मेरे बेटे को खोज नहीं पाईं.’

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी खुद को चौकीदार घोषित कर दिया है. प्रधानमंत्री के ट्वीट को री-ट्वीट करने वालों में कुछ ही मंत्री हैं, जो सबसे आगे रहते हैं. पिछले साल 10 सितंबर, 2018 की खबर है. पीटीआई पर आई थी. पिछले साढ़े तीन साल में रेलवे में चोरी के 55,000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. 2015 में चलती ट्रेन में चोरी के 12, 592 मामले दर्ज हुए. 2016 में 14,619 सामान चोरी हुआ था. 2017 में 18,936 मामले दर्ज हुए. 2018 के पहले छह महीने में 9,222 मामले दर्ज हुए. साढ़े तीन साल में 55,000 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हुए. इस रिपोर्ट में यह भी है कि हर साल चोरी के मामले में 3000 से अधिक चोर गिरफ्तार हुए. 2005 में यूपीए सरकार ने प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों के लिए कानून बनाया था. इसे प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट 2005 पास किया था. इसमें प्रावधान था कि सुरक्षा गार्ड पर सभी नियम लागू होंगे मगर क्या लागू होता है. अगर इसका स्टेटस रिपोर्ट होता है तो हम आज इस कानून को लागू होते देखते, लाखों की जिंदगी बदलते हुए देखते. इनकी जिंदगी की असली वास्तविकता को गायब कर जो विज्ञापन बनता है वो उनकी जेब भरेगा जहां ये विज्ञापन चलेगा. आप समझ ही गए होंगे. मेरी यह बात विपक्ष के विज्ञापनों और स्लोगनों पर भी लागू है.




Read Also –

हमारी पार्टियों के लिए बेरोज़गारी कोई मुद्दा है ?
चुनाव बहिष्कार ऐलान के साथ ही माओवादियों ने दिया नये भारत निर्माण का ‘ब्लू-प्रिंट’
मोदी की ‘विनम्रता’ !
देश के साथ गद्दारी का मीठा फल




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]



Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

जाति-वर्ण की बीमारी और बुद्ध का विचार

ढांचे तो तेरहवीं सदी में निपट गए, लेकिन क्या भारत में बुद्ध के धर्म का कुछ असर बचा रह गया …