Home गेस्ट ब्लॉग भगत सिंह को ‘छिछोरा’ कहने वाला संघी क्यों कांग्रेस, गांधी और नेहरू को गद्दार बताता है ?

भगत सिंह को ‘छिछोरा’ कहने वाला संघी क्यों कांग्रेस, गांधी और नेहरू को गद्दार बताता है ?

32 second read
0
0
1,815

आज जब जवाहरलाल नहेरू पर भगवा गुंडे गद्दार होने का तोहमत लगाते हैं और खुद इसके सरगना नरेन्द्र मोदी मंच से झूठ बोलते हुए कहते हैं कि क्या भगत सिंह से जेल में मिलने कोई कांग्रेसी कभी गया था ? तब यह सवाल मौजूं हो जाता है कि भगत सिंह के बारे में कांग्रेस खासकर जवाहरलाल नेहरू का भगत सिंह के प्रति क्या विचार था और भगवा गुंडे आरएसएस के तथाकथित विचारकों को भगत सिंह के बारे में क्या विचार थे, का मंथन जरूरी हो जाता है. यहां हम पहले भगत सिंह के बारे में संघ के तथाकथित विचारकों का विचार पाठकों के सामने रखते हैं फिर कांग्रेस, खासकर भगत सिंह की फांसी के मात्र 6 दिन बाद 29 मार्च, 1931 के कराची अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने भगत सिंह के बारे में जो कुछ भी कहा, जो बड़ी बेबाकी और पूरी ईमानदारी के साथ कहा था, को रखते हैं.

भगत सिंह को ‘छिछोरा’ कहने वाला संघी क्यों कांग्रेस, गांधी और नेहरू को गद्दार बताता है ?

‘भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव का जेल जाना, फांसी चढ़ना कोई देशभक्ति नहीं बल्कि छिछोरी देशभक्ति और प्रसिद्धि की लालसा है.’ – संघ वृक्ष के बीज (आर. एस. एस. प्रकाशन), लेखक – केशवराम बलिराम हेडगेवार

‘भगतसिंह और साथियों की कुर्बानी से देश का कोई हित नहीं होता.’ – बंच ऑफ थाट्स (आर. एस. एस.प्रकाशन), लेखक – एम. एस. गोलवलकर

आरएसएस के तथाकथित विचारकों के पुस्तकों से उदृत इस उद्धरण से आप अंदाजा लगा सकते हैं भगत सिंह के बारे में संघियों की क्या राय थी और इससे अंदाज लगाना कठिन नहीं है कि संघ की स्थापना क्यों और किसलिए की गई थी ?




आईये, अब जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस का भगत सिंह के बारे में क्या राय थी. भगत सिंह की फांसी के तुरंत बाद कराची में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ. यहां महात्मा गांधी ने खुद भगत सिंह की शहादत पर एक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव को कांग्रेस में रखने की जिम्मेदारी नेहरू ने निभाई. गांधी का प्रस्ताव रखते समय भगत सिंह के बारे में नेहरू ने 29 मार्च 1931 को जो कहा, वह है :

‘जनाबे सदर, भाइयो और बहनो,

आप सब लोग अब मेहरबानी करके खामोश हो जाइए. आप इन नारों को भी बंद कीजिए. अगर आप चाहते हैं कि आप खुद सुन सकें तो आप खामोशी अख्तियार करें, तभी आप कुछ सुन सकते हैं.

अब मैं आपके सामने यह प्रस्ताव पेश करता हूं. आप सब जानते हैं यह रेजूलेशन रंज का रेजूलेशन है. मैं आप लोगों को इसे पढ़कर सुना देता हूं.

मुनासिब तो यह था कि यह प्रस्ताव कोई और साहब पेश करते. मैं इस रेजूलेशन को पेश करने के मौजूं नहीं हूं. यह मुनासिब था कि जिनके हाथ में इस वक्त कांग्रेस की बागडोर है, जो इस वक्त कांग्रेस के सच्चे मायने में प्रतिनिधि हैं और मैं आपको यह भी बतला देना चाहता हूं कि जिन्होंने यह रेजूलेशन लिखा है, वही इसे पेश करते. सबसे मुनासिब था इसको रखने के लिए उन्हें आना चाहिए था, जो आज संसार में अहिंसा के सबसे बड़े पुजारी हैं और जिन्होंने संसार को अहिंसा व्रत का नया नमूना दिखाया है. वही आपके सामने आकर इस रेजूलेशन के जरिए उस बहादुर लड़के की तारीफ करते, जो तारीफ के काबिल है. वह ऐसा जरूर करते, उन्हीं के हाथों से यह लिखा गया है, लेकिन कुछ ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस का सारा काम उन्हीं के ऊपर पड़ रहा है. रात-दिन उन्हें कांग्रेस के काम में मशगूल रहना पड़ता है, कांग्रेस का काम उन पर इतना बढ़ गया है कि उन्हें होश भी नहीं मिलता. इन सब वजूहात को देखते हुए यह मुनासिब समझा गया था कि हर दफा उन्हें ही तकलीफ नहीं देनी चाहिए. वह कांग्रेस के काम में मशगूल रहने के सबब से यहां आ भी नहीं सकते. इस वजह से यह रेजूलेशन मुझे दिया गया है कि इसे पेश करूं. मैं इसे पेश करता हूं.




जब से लाहौर से यह खबर आई है, हम सब लोगों की एक अजीब हालत हो गई है. जहां सब के सब यह उम्मीद किए थे की मुल्क की आवाज पर गवर्नमेंट जरूर ख्याल करेगी, वहां नतीजा दूसरा ही निकला. मेरे दिमाग में एक अजीब हसरत हो गई है. मेरे दिमाग में परेशानी कायम रहती है. समझ में नहीं आता ऐसा हम अब क्या करें. यहां हम इकट्ठे हुए हैं. हमारे सबके अंदर एक अजीब परेशानी है. यह एक सदमा खत्म हुआ नहीं कि अभी कानपुर से एक खतरनाक खबर और आई. आप सब अखबारों में पढ़ चुके होंगे कि कानपुर में हिंदू-मुस्लिम दंगा हो रहा है. सैकड़ों आदमियों की जानें जा रही हैं. क्या हम बिल्कुल पागल हो रहे हैं. समझ में नहीं आता कि हम क्या सोच रहे हैं. क्या इन्हीं झगड़ों से हम स्वराज्य लेंगे. कानपुर में सैकड़ों बेकसूर आदमी मारे जा रहे हैं. गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान की खबर हमें मिल रही है. उनकी लाश का भी पता नहीं है. उनकी शक्ल मेरे सामने रहती है. हर वक्त आंखों के सामने गणेश शंकर विद्यार्थी की शक्ल घूमती रहती है. इतना ही नहीं इस पिछली लड़ाई में हमारे कितने आदमी काम आए, जगह-जगह गोलियां चलीं, लाठियां बरसाईं, डंडे पड़े. पेशावर में गोलियां चलीं, सैकड़ों आदमी मरे. सोलापुर में मार्शल लॉ लागू हुआ, गोलियां चलीं, आदमी मारे गए. इतना ही नहीं और दसों जगह गोलियां चलीं. गवर्नमेंट ने कोई कमी नहीं रखी.




भगत सिंह की फांसी से मुल्क में एक अजीब लहर फैल गई है. क्या वजह है कि आज भगत सिंह का नाम सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है. भगत सिंह का नाम क्या कीमत हमारे लिए रखता है. आज भगत सिंह सबका सबका प्यारा हो रहा है. गांव-गांव का बच्चा इसका नाम जानता है. आज घर-घर में इसके नाम की चर्चा है. इसकी कोई वजह जरूर है. भगत सिंह क्या था. वह एक नौजवान लड़का था. उसके अंदर मुल्क के लिए आग भरी थी. वह शोला था. चंद महीनों के अंदर वह आग की एक चिंगारी बन गया, जो मुल्क में एक कोने से दूसरे कोने तक आग फैल गई. मुल्क में अंधेरा था, चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा नजर आता था, वहां अंधेरी रात में एक रोशनी दिखाई देने लगी. हमारा यानी कांग्रेस का प्रोग्राम साफ है. हम कहते हैं कि शांति से हम काम करेंगे. हम शांति कायम रखने की हर एक कोशिश करते हैं. हम चाहे कितनी ही कोशिश क्यों न करें. हमारे रास्ते में अड़चनें लगाई जा रही हैं. क्या भगत सिंह की फांसी से मुल्क में अशांति नहीं फैलेगी.

हमने शांति के तरीकों को छोड़कर दूसरे तरीकों की हमेशा बुराई की है. आज भी हम वही कार्यवाही करेंगे. आज हम फिर शांति के सामने सिर झुकाते हैं. इस रेजूलेशन में हमने यह लिखा है कि हम भगत सिंह इत्यादि के तरीकों से अलहदा हैं, लेकिन हम उनकी बहादुरी के सामने सिर झुकाते हैं. हम अजहद बहादुरी के सामने सिर झुकाना चाहते हैं. हम जानते हैं कि भगत सिंह के मुकदमे में कानूनी ज्यादिती हुई है. उनका मामूली अदालत से ही मुकदमा करना चाहिए था. मुल्क ने इस बात के रेजुलेशन पास किए कि स्पेशल अदालत न खड़ी की जाए, लेकिन एक भी सुनाई नहीं हुई. मुकदमा ठीक-ठाक नहीं हुआ. वायसराय का ऑर्डिनेंस निकला कि स्पेशल अदालत इस मुकदमे को सुनेगी. मामूली अदालत से उनके मुकदमे की सुनवाई नहीं होने दी. क्या यही कानून के अंदर फैसला कहलाता है.

मेरी समझ में तो नहीं आता कि यह फैसला कैसा फैसला हो सकता है. भगत सिंह एक खास राह पर चलने वाला था. उसका अपना प्रोग्राम अलहदा था. मुल्क के लिए बहुत लोगों ने कुर्बानियां की हैं और कर रहे हैं, फिर भगत सिंह का नाम आज सब की जबान पर इतना क्यों है. इसका सबब है. साहब, बात तो यह है कि वह मैदान में साफ लड़ने वाला था. जिस दिलेरी के साथ भगत सिंह मैदान में आया वह सब जानते हैं.

साफ बात तो यह है कि वह दुश्मन के सामने खुले मैदान में आया. उसकी बहादुरी इसलिए और भी ज्यादा बढ़ जाती है. आज हम देखते हैं कि भगत सिंह की तस्वीर घर-घर लगी है. लोग उनकी तस्वीर पोशाक में पहनते हैं. बटनों में उनकी तस्वीर लगी हैं.




मतलब यह है कि आज भगत सिंह की सब जगत में पूजा हो रही है. बच्चा-बच्चा उसका उसका नाम पुकारते हैं. यह रेजूलेशन यही कहता है कि हम उसके बहादुराना कामों की तारीफ करें. हां, जरूर यह हमारे लिए गौरतलब बात है कि वह किस राह पर चलता था. क्या वह रास्ता हमारे लिए ठीक था या नहीं. हम इस प्रस्ताव में यही कहते हैं: उसकी बहादुरी बड़ी भारी थी, जिसकी हम दिल से तारीफ करते हैं, लेकिन जिस रास्ते को यह लोग ठीक समझते थे, कांग्रेस उस रास्ते को ठीक नहीं समझती. हम यह बतला देना चाहते हैं कि हम यहां तमाशे के लिए इकट्ठा नहीं हुए हैं. हमने लाखों रुपए खर्च करके यहां तक आना तय किया. किसलिए? कुछ काम करने के लिए. हम आज यहां यह तय कर रहे हैं कि हमारा क्या प्रोग्राम है और रहेगा. आज हम तय करें कि हमें देश को किधर ले जाना है. जब हम दूरदराज से इकट्ठे हुए हैं तो कुछ करने के लिए. इसमें यही लिखा है कि हम भगत सिंह और उसके साथियों की बहादुरी की तारीफ करते हैं, लेकिन हम उनके अमल के तरीके से अलहदा रहते हैं. हम तो साफ-साफ कहते जाते हैं कि गोलीबारी से हम अपने मुल्क को आजाद नहीं करा सकते. इसके हक में भी बोलने वाले आएंगे और शायद कोई तरमीम भी पेश हो. यह सब होगा, लेकिन आप गौर करें कि आप क्या करने जा रहे हैं. आप अपने रास्ते को समझ लें.

जहां तक यह सवाल है कि भगत सिंह के लिए कांग्रेस ने क्या किया और हम भगत सिंह की कितनी इज्जत करते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि इसकी अजहद कोशिश की गई कि यह लोग सजा से माफ कर दिए जाएं, चाहे जन्म कैद रखी जाए. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मेरे दिल में भगत सिंह के लिए जो इज्जत है, वह आपसे किसी से कम नहीं है. भगत सिंह का रास्ता दूसरा ही था. हमें गांधी जी ने एक नई राह दिखलाई, उससे हमें फायदा हुआ या नहीं यह आप खुद समझ सकते हैं. पिछले एक साल की लड़ाई ने हमें बतला दिया है कि हम गांधी जी की राह पर चलने से कितने आगे बढ़े. इन पिछले 12 महीनों में हमने मुल्क की कितनी तरक्की की. एक कोने से दूसरे कोने तक लड़ाई छिड़ी थी और सब लोग लड़ाई में मशगूल थे. औरतें और बच्चे खुशी से जेलों के अंदर दाखिल हुए. यह क्यों हुआ. बस हमारे लिए एक ही राह है और वह राह है जो है जो महात्मा गांधी ने हमें दिखलाई यानी अहिंसा की राह.

मेरी आदत कुछ छुपाने की नहीं है. मैं तो साफ-साफ कहता हूं कि गांधीजी की राह से ही हमें आजादी मिलेगी. हमने अगर शांति के रास्ते को छोड़ा तो हम बरसों तक भी आजाद नहीं हो सकते. शांति के रास्ते को छोड़कर चलने से ज्यादा कोई बुराई की बात नहीं है. मेरी अपनी राय है और बहुत साफ है की तशद्दुद से हमें आजादी नहीं मिल सकती. मेरा पूरा यकीन है कि इस रास्ते को पकड़कर अपना भला नहीं कर सकते. जो यह समझते हैं की तशद्दुद काम चल सकता है, वे गलती पर हैं. जो ऐसा कहते हैं, उन्होंने अभी इसके नतीजों पर गौर नहीं किया है. हिंसा का रास्ता हमारे मुल्क के लिए बड़ा खतरनाक है. इससे मुल्क में तबाही आ जाएगी. भाई पर भाई जुल्म करेगा. कहीं यह न होने लगे कि भाई-भाई पर तलवार चलाने लगे. मेरी समझ में यह कहा गया है कि हिंसा के रास्ते पर हम अपने इतने बड़े मुल्क को साथ नहीं ले सकते. एक ही रास्ता हमारे लिए है और वह है असहयोग का. इसलिए मैं इसरार करता हूं कि आप अच्छी तरह से समझ कर रेजूलेशन पर अपनी राय कायम करें.




मैंने यह रेजूलेशन इसलिए पेश करना ठीक समझा कि मैं असहयोग की लड़ाई को बहुत ऊंचे दर्जे की लड़ाई समझता हूं. मैं इसी वजह से यह रेजुलेशन पेश कर रहा हूं. इसमें साफ-साफ लिखा है कि हम हिंसा से कतई अलग हैं. इस प्रस्ताव का एक ही मतलब है कि अगर आप उसे मंजूर करते हैं तो आप असहयोग के रास्ते को ठीक समझते हैं, इसलिए आप कोई दूसरा रास्ता अख्तियार न करें.

मैं इस बात को बहुत अच्छा नहीं समझता हूं कि हम कहें कुछ और करें कुछ. यह आदमियत से बाहर है कि कहें कुछ और करें कुछ. अगर हम अपने मुल्क को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमेशा साफ तरीकों के साथ चलना पड़ेगा. अगर मसले का फैसला करना है तो साफ कीजिए. शायद यह बात की जाए कि जब हमने हिंसा के खिलाफ अपना रास्ता तय किया है तो फिर इस रेजूलेशन के लाने की क्या जरूरत है. यह ठीक है और गलत भी है. जब हम लंबे सफर पर चले हैं तो एक-एक पड़ाव पर आगे बढ़ते रहे हैं. नामालूम अभी कितने पड़ाव बाकी हैं. अभी तो हमारा सफर शुरू ही हुआ है. हमने लड़ाई शुरू की और आज उसका नतीजा क्या हुआ. आज सुबह की स्थिति नजर आती है. हमें तो आजादी हासिल करने के लिए अपने आपको तैयार करना ही है. बड़ी-बड़ी तैयारियां करनी पड़ेंगी. सो हमें तो तैयार होना ही है. हमारा पड़ाव अभी लंबा है और हमें अभी अपने मकसद पर पहुंचने तक बहुत से रास्तों पर गिरना पड़ेगा. हमारा फर्ज है कि हम गिरें, तो दूसरों के लिए रास्ता साफ कर दें और उन्हें ठीक रास्ता दिखा दें. हम बतलावें कि इस मुल्क में जिंदादिल रहते हैं. यह मैं कह सकता हूं कि मुल्क जिंदादिल है. आप अच्छी तरह से इस रेजूलेशन पर गौर करें, तब अपनी राय कायम करें. मेरी ख्वाहिश है कि मुल्क जल्दी आजाद हो.’

इन दोनों उद्धरणों को पढ़ने के बाद पाठकों के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि भगत सिंह को छिछोरा कहने वाले संघी, भगत सिंह के पक्ष में खड़े होने वाले कांग्रेस, गांधी और जवाहरलाल नहेरू को क्यों गद्दार कहता है ?




Read Also –

गोडसे को हीरो बताने के बात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए
साध्वी प्रज्ञा : देश की राजनीति में एक अपशगुन की शुरुआत
भारत में राष्ट्रद्रोही कौन है ?
कैसा राष्ट्रवाद ? जो अपने देश के युवाओं को आतंकवादी बनने को प्रेरित करे
साम्प्रदायिक और जातिवादी कचरे का वैचारिक स्रोत क्या है ?




[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]




ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नवनाजीवादी जेलेंस्की वध का खाका खींच रखा है नाटो ने

ये अजीब समाचार है कि, नाटो-अमरीका के यूक्रेन पर अरबों खरबों डालर बहाये जाने के बाद भी यूक्…